मोइगइ पुडी (चिली पाउडर /गन पाउडर) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मोइगइ पुडी (चिली पाउडर /गन पाउडर) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

मोइगइ पुडी (चिली पाउडर /गन पाउडर)

मोइगइ पुडी (चिली पाउडर /गन पाउडर) सामग्री
  1. चना दाल -२० ग्राम
  2. उड़द दाल -१० ग्राम
  3. साबुत लाल मिर्च -१५
  4. जीरा –एक चाय का चम्मच
  5. मेथी दाना –एक चाय का चम्मच
  6. करी पत्ता -२०
  7. हींग –आधा चम्मच
विधि सभी सामग्री को थोड़े से तेल मे भून लें सुगंध आने पर ठंडा होने पर पीस लें (इस पाउडर मे तेल मिलाकर चटनी की तरह इडली,डोसा,उपमा,चावल आदि के साथ इस्तमाल किया जा सकता है)

करी पाउडर

करी पाउडर
1. सुखी लाल मिर्च –आठ
2. साबुत धनिया –आठ बड़े चम्मच
3. जीरा –चार बड़े चम्मच
4. मेथी दाना –दो छोटा चम्मच
5. सरसों दाना –दो छोटा चम्मच
6. काली मिर्च –दो छोटा चम्मच
7. हल्दी पाउडर –एक छोटा चम्मच
8. अदरक पाउडर –एक छोटा चम्मच
विधि
लाल मिर्च,धनिया,जीरा,मेथी,सरसों,कालीमिर्च को एक भारी पेंदी वाले पैन मे डालकर मध्यम आंच पर सुगंध आने तक भून लें और पाउडर बना लें फिर इसमें हल्दी और अदरक पाउडर डाल कर डिब्बे मे भर लें